इलाहाबाद से जल्द बढ़ेगा महाराष्ट्र, एमपी, बिहार का हवाई संपर्क! 

पुणे, मुंबई, नागपुर, बेंगलुरु समेत कई शहरों में शुरू होगी सीधी उड़ानें

लखनऊ। समाचार एजेंसी

क्षेत्रीय उड़ान सेवाओं के तहत जेट एयरवेज लखनऊ से इलाहाबाद और पटना के लिए 14 जून से सेवा की शुरुआत करने जा रही है। इसके साथ ही लखनऊ-बरेली-दिल्ली-बरेली-लखनऊ सेक्टर में भी जल्द हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी शुरू है। दूसरे दौर में उत्तर प्रदेश के नौ हवाई अड्डों और 22 वायु मार्गों का चयन हुआ है। इलाहाबाद से कई शहरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू कर लखनऊ तक की दूरी कम कर बिहार, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से भी हवाई संपर्क बढ़ेगा।

इलाहाबाद से बंगलूरू, भोपाल, भुवनेश्वर, मुंबई, गोरखपुर, देहरादून, इंदौर, कोलकाता, नागपुर, रायपुर , पुणे, पटना और लखनऊ के लिए जल्द ही सीधी उड़ानें शुरू की जाएगी। लखनऊ-इलाहाबाद फ्लाइट शुरू होने से इलाहाबाद और लखनऊ की दूरी काफी कम समय मे तय की जा सकेगी। फ्लाइट नम्बर 9 डब्ल्यू 3555 लखनऊ से 06.30 बजे रवाना होगी और 8.05 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। फ्लाइट नम्बर 9 डब्ल्यू 3558 इलाहाबाद से पटना के लिए 08.35 बजे रवाना होगी और 10.15 पर पटना पहुंचेगी। फ्लाइट नम्बर 9 डब्ल्यू 3557 सुबह 10.40 बजे पटना से रवाना होगी और दोपहर 12.20 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। वहीं फ्लाइट नम्बर 9 डब्ल्यू 3556 इलाहाबाद से दोपहर 12.50 पर रवाना होगी और 2.25 पर लखनऊ पहुंचेगी।

नागपुर-इलाहाबाद-इंदौर रूट पर तीन दिन हवाई सेवा

16 जून से जेट एयरवेज नागपुर-इलाहाबाद- इंदौर सेक्टर में सप्ताह में तीन बार हवाई सेवाओं की शुरूआत करेगा। उड़ान नम्बर 9 डब्ल्यू 3553 नागपुर से सुबह 9.45 बजे रवाना होकर 11.50 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। उड़ान 9 डब्ल्यू 3552 दोपहर 12.20 बजे इलाहाबाद से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में उड़ान नम्बर 9 डब्ल्यू 3551 इंदौर से दोपहर 3 बजे रवाना होगी और शाम 5.10 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में उड़ान 9 डब्ल्यू 3554 शाम 5.40 बजे इलाहाबाद से प्रस्थान कर रात 7.45 बजे नागपुर पहुंचेगी।