1100 कर्मचारी और पुलिस अधिकारियो को भोजन और पानी का वितरण

पुणे। समाचार ऑनलाइन

गणपती विसर्जन के रात 1100 पुलिस कर्मचारी और अधिकारी के खाने और पानी की बोतल का वितरण किया गया, इतना ही नहीं स्वारगेट परिसर में निशुल्क एम्बुलेंस रखी गई । जनहित संघटन और आखिल बिबवेवाडी वारकरी सेवा संघ की ओर से गणपती विसर्जन की रात 1100 पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों के खाने का आयोजन किया गया और स्वारगेट परिसर में निशुल्क एम्बुलेंस भी रखी गई थी, इसके साथ ही विविध 18 मार्ग पर चाय , बिस्कुट और पानी का इंतज़ाम किया गया था। आयोजक ने कहा , आदमी खड़ा है वर्दी में इसलिए त्योहार भीड़ में भी मनाये जा रहे है, और जो सबके लिए लगातार रस्ते पर घंटो खड़े रहते है ताकि समाज ,महिलाओ को कोई दिक्कत नहीं आये, तब जाकर हम सब अपने त्योहार मना पाते है , इसी कारण हमने पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों के लिए ये भोजन सेवा का आयोजन किया था।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’48e24915-c0ab-11e8-b76d-83da517424c0′]

इस समय ट्रैफिक विभाग के उपायुक्त तेजस्वि सातपुते, उपायुक्त बच्चन सिंग, सहाय्यक आयुक्त नागनाथ वाकुडे, सहाय्यक उपायुक्त प्रभाकर ढमाले, पुलिस निरीक्षक कदम, पंडित, नलावडे, तसेच स्वारगेट, खडक, बिबवेवाडी, भारती विध्यापीठ, सहकार नगर, ट्रैफिक विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित थे और जनहित संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रामविलास माहेश्वरी, ऋषिकेश शहा, निमा ताई गांधी, बोराजी, बद्रीजी झंवर, कुलकर्णी , ओमप्रकाश महाराज और सभी कार्यकर्ते उपस्थित थे पासलकर इनके ओर से ट्रैफिक से सम्बंधित जागृती करने वाला नाटक पेश किया गया ।

तो इसलिए सारा अली खान पहनती है सफेद कपड़े