हाई अलर्ट पर देश के लगभग सभी एयरपोर्ट

– बॉर्डर पर हाई अलर्ट को लेकर बैठक शुरू

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारत और पाकिस्तान के बीच इस वक़्त तनाव चरम सीमा पर है। दोनों से जवाबी कार्रवाई की खबरें आ रही है। इस दौरान देश में गृहमंत्री, रक्षामंत्री और तमाम सेना प्रमुख बैठक कर रहे है। देश के लगभग सभी एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं बॉर्डर पर हाई अलर्ट को लेकर चर्चा शुरू है।

देश के मौजूदा हालत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी प्रभावित हो रही है। भारतीय और पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से गुजरने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानें अब प्रभावित हो रही हैं। कुछ उड़ानें लौट रही हैं, जबकि अन्य के लिए वैकल्पिक मार्ग तलाशा जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्थ ब्लॉक में चल रहे गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई वाली उच्च स्तरीय बैठक समाप्त हो गयी है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह नॉर्थ ब्लॉक में एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं थे। इस बैठक में रॉ प्रमुख, एनएसए, गृह सचिव और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इसके साथ ही भारत-पाक बॉर्डर तनाव बढ़ा गया है। जिसके बाद पीएम मोदी आवास पर देश के सभी नेता व अधिकारी पहुंच चुके है। जिसमें राजनाथ सिंह, अजीत डोभाल, निर्मला सीतारमण आदि उपस्थित है।