जाम में फंसी एंबुलेंस, रास्ता बनाने 2 किलोमीटर तक दौड़ा ट्रैफिक कांस्टेबल, हाथ जोड़े, डांट भी लगाई

हैदराबाद. ऑनलाइन टीम  : तेलंगाना के हैदराबाद में एक एंबुलेंस जाम में फंस गई। उसमें ले जाए जा रहे मरीज की हालत खराब थी। जान बचाने के लिए एबुलेंस का समय से अस्पताल पहुंचना जरूरी था। घटना सोमवार शाम 6 से 7 बजे के बीच की  है। ट्रैफ़िक  कॉन्स्टेबल जी बाबजी ने देखा कि एंबुलेंस चालक निकलने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन चौतरफा लगे जाम में उसे रास्ता नहीं मिल रहा है।

बाबजी ने बताया कि इसके बाद मैंने एंबुलेंस का रास्ता साफ करवाने के लिए लगातार भागता रहा। कभी दाएं, कभी बाएं।  जीपीओ जंक्शन, एबिड्स और आंध्र बैंक, कोटि के बीच लोगों को प्यार, डांट और फटकार लगाकर रास्ता बनाना पड़ा। कुछ चालकों के सामने हाथ तक जोड़ने पड़े। हालांकि कई मोटर चालकों ने मेरी पीठ थपथपाई और कहा कि मैं बहुत अच्छा काम कर रहा हूं। मुझे बहुत खुशी हुई और संतुष्टि भी।’

ऐंबुलेंस के अंदर बैठे एक व्यक्ति ने कॉन्स्टेबल का वीडियो शूट किया और उसे सोशल मीडिया में पोस्ट किया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। लोगों ने ट्रैफिक कॉन्स्टेबल की जमकर तारीफ की। इस पोस्ट को कई शेयर्स और लाइक्स मिले।