अमित शाह के हाथों बाबा रामदेव के आचार्यकुलम का हुआ उद्घाटन

हरिद्वार : समाचार ऑनलाइन 
बाबा रामदेव के गुरुकुल आचार्यकुलम के नए परिसर का उद्घाटन 27 सितंबर को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के हाथों किया गया। यह गुरुकुल हरिद्वार में बनाया गया है। इस गुरुकुल में मॉडर्न एजुकेशन के साथ-साथ सभी बच्चों को वेदों और शास्त्रों की शिक्षा के लिए आचार्यकुलम का निर्माण किया गया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2d9edd9a-c331-11e8-8692-cb68b41769d5′]

इस आचार्यकुलम में 5वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक की शिक्षा दी जाएगी। बाबा ने बताया कि, पहले बेटियां वेद नहीं पढ़ती थी। लेकिन आचार्यकुलम में बेटियों को वेद पढ़ाया जा रहा है, बेटियां यज्ञ कर रहीं है। उन्होंने बताया यहां वेद और योग के साथ-साथ यहां सीबीएसई का इंग्लिश मीडियम का स्कूल भी है। बाबा रामदेव  ने बताया आचार्यकुलम में छात्रों के लिए स्मार्ट क्लास रूम भी बनाए गए हैं। बता दें की साल 2013 में नरेंद्र मोदी ने आचार्यकुलम का उद्घाटन किया था।

[amazon_link asins=’B0784D7NFX’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’389fca5e-c331-11e8-adc2-61275986ab27′]

कैसे होगा एडमिशन –
आचार्यकुलम में दाखिले के लिए बच्चे को पहले परीक्षा देनी होगी। उसके बाद ही उसका सिलेक्शन किया जायेगा। यह परीक्षा हर साल दिसंबर में ली जाती है। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, इंग्लिश, रीजनिंग और करंट अफेयर्स के सवाल पूछे जाते है। आचार्यकुलम की रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपए है।

लिटन दास क्रीज पर, मगर लड़खड़ाई बांग्लादेश की टीम