अमित शाह उस कॉलेज के प्रिंसिपल हैं, प्रशांत किशोर अभी छात्र हैं : कैलाश विजयवर्गीय

भोपाल : समाचार ऑनलाईन – पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सेवाएं लेने पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा है। ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए भाजपा के महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि मममता बनर्जी का जहाज अब डूबने वाला है और इसे कोई नहीं बचा सकता। उन्होंने भले ही अपने डूबते जहाज को बचाने के लिए रणनीतिकार प्रशांत किशोर से बात की हो, लेकिन प्रशांत भी इसे नहीं बचा सकते। उन्होंने आगे कहा कि मप्रशांत किशोर जिस यूनिवर्सिटी में पढ़े, वहां के कुलपति भाजपा अध्यक्ष अमित शाह हैं।

वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को अल्पायु बताते हुए भाजपा महासचिव ने कहा कि प्रदेश में सभी पैसा और पॉवर समेटने में जुटे हैं सभी लोग। मध्य प्रदेश में हर कोई जानता है कि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकने वाली है। फिलहाल तो मैं मिशन बंगाल में जुटा हुआ हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मेरा ध्यान मध्य प्रदेश पर नहीं है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लोगों को अपनी धड़कन बढ़ाने की जरूरत नहीं है। वहीं उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कहा कि मबंगाल की जनता का मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर से भरोसा उठ चुका है। कोई भी चुनावी रणनीतिकार इसे बदल नहीं सकता है। चाहे वह प्रशांत किशोर ही क्यों न हों।फ बता दें हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात की थी, जिसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि 2021 के विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर ममता बनर्जी के लिए काम कर सकते हैं। जिसे लेकर भाजपा महासचिव ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा है कि मप्रशांत किशोर अमित शाह जी से बड़े रणनीतिकार नहीं हैं। प्रशांत किशोर जिस यूनिवर्सिटी के छात्र हैं, अमित शाह वहां के प्रिंसिपल हैं।