महबूबा सरकार गिरने के बाद जम्मू में अमित शाह की पहली रैली

श्रीनगर। समाचार एजेंसी

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी की सरकार गिरने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज पहली बार जम्मू जाएंगे। अमित शाह जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर शनिवार को जम्मू में बड़ी रैली करने जा रहे हैं। सबसे पहले वह लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और संघ के नेताओं से मिलेंगे और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही एक विशाल जनसभा को भी शाह संबोधित करेंगे।
अमित शाह अगले चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के लिए पार्टी की चुनाव समिति की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे। राज्य में फिलहाल राज्यपाल शासन लागू है।

अमित शाह का यह दौरा बीजेपी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि वाले दिन हो रहा है। डॉ श्यामा प्रसाद भारत की अखंडता और कश्मीर के भारत में विलय के समर्थक थे। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर अमित शाह के जम्मू आने पर कयास लगाए जा रहे हैं कि अब बीजेपी अपने कोर मुद्दों पर वापस लौटेगी।

यहां बता दें कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 में कोलकाता में हुआ था। वह भारतीय जनसंघ (अब बीजेपी) के संस्थापक थे। उन्होंने साल 1929 में राजनीति की शुरूआत की थी।