Amravati Police | अमरावती में पैर रखते हुए…’; रिवॉल्वर का गलत इस्तेमाल करना पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस कर्मचारी निलंबित

अमरावती (Amravati News) : हाथ में रिवॉल्वर लेकर वीडियो बनाना एक पुलिस कर्मचारी (Amravati Police ) को बहुत महंगा पड़ा। अमरावती (Amravati Police) के चांदूर बाजार पुलिस थाने (Chandur Bazar Police Station) के पुलिस कर्मचारी महेश मुरलीधर काले (Mahesh Murlidhar Kale) ने पुलिस की वर्दी में हाथ में रिवॉल्वर (revolver) लिए एक वीडियो बनाया था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक हरी बालाजी ने संबंधित पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की है।

 

महेश काले द्वारा बनाए गए वीडियो में पुलिस (Police) की वर्दी में हाथ में रिवॉल्वर लिए था। वीडियो में वह कह रहे थे, ‘अमरावती जिले में पैर रहते समय दादागिरी और भाईगिरी 10 किमी दूर ही रख कर आएं। जो आयदे में रहेगा वही फायदे में रहेगा। क्योंकि कानून का गढ़ मतलब अमरावती (Amravati ) जिला।‘ उनका यह वीडियो सामने आने के बाद संबंधित कार्रवाई की गई है।

 

महेश काले द्वारा तैयार किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर  बहुत वायरल हो गया है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी महेश काले (Mahesh Kale) अपनी सरकारी वर्दी और रिवॉल्वर का गलत इस्तेमाल करते दिख रहे हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद अमरावती जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ एन हरिबालाजी (Dr N Haribalaji) ने संज्ञान लिया। इसके बाद महेश काले को निलंबन का आदेश जारी किया गया है।

 

 

Crime in Virar | बड़ी सोसाइटी की बिल्डिंग से नवजात को फेंका; विरार में क्रूरता की सारी हदें पार

Ahmednagar Crime | महाराष्ट्र के अहमदनगर में पुलिस कस्टडी में बंद आरोपी की कंटेनर से मौत, दुर्घटना या साजिश ? परिवार वालों का सवाल