Crime in Virar | बड़ी सोसाइटी की बिल्डिंग से नवजात को फेंका; विरार में क्रूरता की सारी हदें पार

विरार (Virar News) : Crime in Virar | नवजात बच्ची (newborn baby) को एक बड़ी सोसाइटी की बिल्डिंग से नीचे फेंकने की एक हैरान कर देने वाली घटना (Crime in Virar) सामने आई है। जब मामले की जानकारी संबंधित सोसाइटी (Crime in Virar) के कुछ अन्य निवासियों को हुई तो उन्होंने तुरंत बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उस मासूम बच्ची ने अंतिम सांस ली। इस संबंध में अर्नाला थाने (Arnala Police Station) में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस (Police) ने एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है और घटना की आगे की जांच की जा रही है।

 

पुलिस (Police) के मुताबिक यह घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे विरार पश्चिम के यशवंत नगर (Yashwant Nagar) इलाके की ट्यूलिप सोसाइटी में हुई। विरार पश्चिम यशवंत नगर एक शिक्षित और समृद्ध लोगों के इलाके के रूप में जाना जाता है। लेकिन इसी सोसाइटी में एक बच्ची को बिल्डिंग से फेंकने की घटना सामने आई है। स्थानीय निवासियों को सोमवार सुबह करीब 11 बजे ट्यूलिप बिल्डिंग के अंदर एक खुली जगह में एक नवजात शिशु मिला था।

 

पहली नजर में पता चला कि इस बच्चे को किसी ने बिल्डिंग से फेंक दिया है। साथ ही बच्ची को भी कई जगह चोट आई है। बच्चे की हालत गंभीर होने पर स्थानीय लोगों ने बच्चे को कपड़े में लपेट कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। साथ ही अर्नाला पुलिस (Arnala Police) को भी इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही अर्नाला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पंचनामा किया।

 

किसी को ठीक से पता नहीं था कि नवजात को किसने फेंका और इमारत की कौन सी मंजिल से फेंका है। साथ ही स्थानीय लोगों ने इस बच्चे को ट्यूलिप सोसाइटी (Tulip Society) में कभी नहीं देखा था। इसलिए अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह बच्चा किसका है।

संबंधित नवजात बच्ची की अस्पताल में भर्ती कराने के कुछ देर बाद इलाज के दौरान मौत (Death) हो गयी। इससे इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) किया है। अर्नाला पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

Pune Bangalore Highway | पुणे-बेंगलुरु राष्ट्रीय महामार्ग पर अजीब दुर्घटना; ट्रक की टक्कर से तीन लोगों की मौत

Ahmednagar Crime | महाराष्ट्र के अहमदनगर में पुलिस कस्टडी में बंद आरोपी की कंटेनर से मौत, दुर्घटना या साजिश ? परिवार वालों का सवाल