अमृतसर ट्रेन हादसा : बिहार में पसरा मातम

अमृतसर | समाचार ऑनलाइन – अमृतसर ट्रेन हादसे में ट्रेन की चपेट में आए सैकड़ों लोगों में से कई लोग यूपी और बिहार के थे। बाहर के होने के कारण कई लोगों की पहचान करने में दिक्कत हो रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि, 50 लोगों की पहचान हो चुकी है, जबकि 11 लोगों की बाकी है। इस भीषण दुर्घटना में बिहार के गोपालगंज जिले के राजेश भगत मारे गए।
मिली जानकारी के अनुसार, राजेश पिछले 10 सालों से अमृतसर में कपड़ा फैक्ट्री में काम कर रहे थे। राजेश अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। उनके पिता ने कहा कि परिवार राजेश पर निर्भर था।

महाराष्ट्र-तेलंगणा सीमा पर 10 करोड़ रुपए जब्त, दो गिरफ्तार

शुक्रवार को देर शाम हुए इस हादसे में अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। ये लोग दशहरा के पर्व पर वहां खाली जगह पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम को देखने एकत्र हुए थे। इस दौरान एक ट्रेन तेज गति से आती है, और कई सैकड़ों लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं।
इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को अमृतसर ट्रेन हादसे की जांच मजिस्ट्रेट से कराने का आदेश दिया और कहा कि चार हफ्ते में रिपोर्ट जमा की जाएगी।