अंकित फाडिया का पहला फिक्शन उपन्यास ‘द कसीनो जॉब’ लॉन्च

पुणे । समाचार ऑनलाइन 
अंकित फाडिया का पहला फिक्शन उपन्यास ‘द कसीनो जॉब’ लॉन्च हो गया है। यह उपन्यास तीन दोस्तों पर आधारित है, जिनके नाम रोहन, हार्दिक और मल्लिका हैं। तीनों गोवा घूमने जाते हैं और पत्ती खेलते हैं। मजाक में खेला जा रहा ये खेल अचानक से चूहे-बिल्ली के खूनी खेल में बदल जाता है। अगली सुबह जब वो आंख खोलते हैं, तो खुद को खतरनाक इज़राइली माफिया के निशाने पर पाते हैं। तीनों इस परिस्थिति से कैसे बाहर आते हैं, उपन्यास इसी पर केंद्रित है।

[amazon_link asins=’B019FGRD90,B07CQTZ9F1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’37e9b85e-a2be-11e8-966e-8b922ff5252d’]

पुणे के औंध स्थित क्रॉसवर्ड में उपन्यास की लॉन्च के मौके पर अंकित फाडिया ने कहा, ‘मैंने 14 साल की उम्र में अपनी पहली किताब लिखी थी, तब से मैं हमेशा एक फिक्शन उपन्यास लिखना चाहता था। ‘द कसीनो जॉब’ का मुख्य किरदार एक हैकर है, जो अपने खाली समय में मज़े के लिए कंप्यूटर और वेबसाइटों को हैक करता है। यह कहानी हैकिंग पर आधारित है साथ ही कहानी में आजकल दोस्तों के जीवन को भी दर्शाया गया है।

उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैं अपने दोस्तों के साथ गोवा गया, तो वहां एक कसीनो में यह देखकर हैरान रह गया कि लोग जुए में कितने पैसे लगाते हैं। वहीं से मुझे इस उपन्यास को लिखने की प्रेरणा मिली। उस वक़्त मुझे अहसास हुआ कि जहाँ जितना ज्यादा पैसा होता है वहां चोरी जैसी आपराधिक गतिविधियों के अवसर उतने ही ज्यादा होते है’। यह उपन्यास अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट के साथ-साथ सभी प्रमुख बुक स्टोर्स पर उपलब्ध है।