पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने शपथ ली

इस्लामाबाद। समाचार ऑनलाइन
पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के नेता इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लिया। राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने आज उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बता दें कि पूर्व क्रिकेटर को देश की नव-निर्वाचित संसद ने कल ही अपना नया प्रधानमंत्री चुना है। इमरान खान कल सामान्य बहुमत से नये प्रधानमंत्री चुने गये।
[amazon_link asins=’B01JOKU9CK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c1c1dda0-a2b8-11e8-828c-915fdf4e78a5′]
65 वर्षीय इमरान खान की इस ताजपोशी में भारत से पूर्व क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हुए। उनके शपथ ग्रहण के मौके पर उनकी तीसरी पत्नी बुशेरा मनेका भी मौजूद थीं, वहीं पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा भी मौजूद रहे। पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू इमरान को तोहफे के रूप में पश्मीने का शॉल भेंट लेकर गए है। सिद्धू के पास 15 दिनों का वीजा है। शपथग्रहण समारोह में पहुंचे पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने मुलाकात की, बाजवा ने सिद्धू से गले भी मिले।
गौरतलब है कि देश में 25 जुलाई को हुए आम चुनावों के तीन सप्ताह बाद इमरान ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। फिलहाल देश में चुनाव कराने के लिए गठित कामचलाऊ सरकार काम कर रही थी।