अण्णा हज़ारे ने रालेगण सिद्धि में लोकायुक्त की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया 

मुंबई, 30 जनवरी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हज़ारे एक बार फिर से आंदोलन करेंगे । आज बुधवार सुबह 10 बजे से वे  अपने गांव रालेगण सिद्धि में भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं ।  उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि लोकपाल कानून आये पांच वर्ष हो गये और पांच वर्ष के बाद भी मोदी सरकार बहाना बना रही है । उन्हें करना होता तो पांच वर्ष नहीं लगता ।

एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये मेरी भूख हड़ताल किसी व्यक्ति, पार्टी के खिलाफ नहीं है । समाज और देश की भलाई के लिए मैं लगातार आंदोलन करता आया हूं । ये उसी तरह का आंदोलन है । 2011-2012 में अण्णा हज़ारे के नेतृत्व में दिल्ली के रामलीला मैदान में तत्कालीन युपीए सरकार के खिलाफ काफी बड़ा आंदोलन किया गया था । उस आंदोलन के बाद कई चेहरे राजनीति में आ गये ।  इस बार अण्णा दिल्ली में नहीं बल्कि रालेगण सिद्धि में भूख हड़ताल कर रहे हैं ।