ट्रिपल तलाक: हैरान कर देने वाला मामला, पत्नी 10 मिनट लेट पहुंची तो पति ने दिया ऐसे तलाक

लखनऊ : समाचार ऑनलाइन – ट्रिपल तलाक पर पिछले कुछ समय से लगातार विरोध चल रहा है। हालांकि लोकसभा में हाल ही में ट्रिपल तलाक निषेध पर बिल पास हुआ है। जिसके बाद ही इस तरह के मामले आने बंद नहीं हो रहे है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के एटा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि वह देर से घर आई थी।

पीड़िता ने बताया कि उसने अपने पति को वादा किया था कि वह आधे घंटे के अंदर घर आ जाएगी, लेकिन जब वह 30 मिनट के अंदर नहीं पहुंची तो उसके पति ने उसे तलाक दे दिया। महिला ने बताया कि वह अपनी बीमार दादी को देखने अपनी मां के यहां गई थी। उसके पति ने उसे कहा कि वह आधे घंटे में लौट आए। हालांकि वह वापस आई लेकिन आधे घंटे से 10 मिनट लेट हो गई इसी बात पर उसका पति इतना नाराज हो गया कि उसने उसे तलाक दे दिया।

पति ने उसके भाई के फोन पर फोन कर पत्नी से बात की और उसे तीन बार तलाक बोल दिया। पत्नी ने कहा कि मैं ये सुनकर हैरान रह गई। इसके साथ ही पीड़िता ने अपने ससुराल वालों पर पीटने का भी आरोप लगाया है। उसने कहा कि उसके माता-पिता ने दहेज की उनकी डिमांड पूरी नहीं की इसलिए वे उन्हें काफी प्रताड़ित किया करते थे। कई बार पिटाई की वजह से उसे अबॉर्शन भी करवाना पड़ा था।पीड़िता ने इस मामले में सरकारी मदद की गुहार लगाई है। उसने कहा कि सरकार मुझे न्याय दिलाए वरना मैं आत्महत्या कर अपनी जान दे दूंगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ट्रिपल तलाक पर कानून –
27 दिसंबर को ही लोकसभा ने ट्रिपल तलाक निषेध बिल पास किया था। इसके मुताबिक इस तरह से तलाक देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है और दोषी पाए जाने वालों को तीन साल देल की सजा हो सकती है।