अन्ना हजारे के अनशन का पांचवा दिन, डाॅक्टरों ने जताई ‘यह’ चिंता

रालेगणसिद्धी (अहमदनगर) : समाचार ऑनलाइन- लोकपाल और लोकायुक्ति की नियुक्ति तथा अन्य मांगों के लेकर अन्ना हजारे द्वारा किया जा रहा अनशन ने आज रविवार को पांचवे दिन में प्रवेश किया है। अन्ना की हालत नाजुक बनी हुई है। उनके लीवर पर बुरा असर पड़ा है। डाॅक्टरों ने चिंता जताई है कि अगर अनशन एेसे ही शुरु रहा तो उनकी हालत और ज्यादा बिगड़ सकती है और किड़नी और मस्तिष्क पर बुरा असर हो सकता है। वहीं अन्ना का तीन किलो वजन कम हुआ है। डाॅक्टरों की टीम समय- समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है।

सरकारी डाॅक्टरों की टीम के डाॅ. भारत सालवे के मुताबिक अन्ना के लीवर में बिलिरुबिन की मात्रा बढ़ रही है। यह लीवर का द्रव्य है। खून की लाल कोशिकाएं मृत होने पर बिलिरुबिन तैयार होता है। अगर अनशन एेसा ही जारी रहा तो अन्ना की किड़नी और मस्तिष्क पर असर हो सकता है।

सरकार द्वारा अन्ना के अनशन की दखल न लेने से रालेगणसिद्धि के लोग नाराज है। शनिवार को रालेगण सिद्धि में लोगों द्वारा रास्ता रोको आंदोलन किया गया। वहीं पारनेर शहर में बंद का एेलान किया गया। बता दें कि अन्ना शनिवार को कहा था कि  अगर मेरे साथ कुछ हुआ तो जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराएगी।