शरद पवार ने पब्लिक के सामने ही विधायक को सुनाई खरी-खोटी

पुणे : समाचार ऑनलाइन- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ने अपनी ही पार्टी के विधायक को रैली के दौरान भरी पब्लिक के सामने खरी खोटी सुनाई। और इससे आगे इस इसतरह की भूल न करने की बात भी कही। इंदापुर कृषि बाजार समिति द्वारा आयोजित कृषि प्रदर्शनी के समापन समारोह के दौरान पवार ने अपने भाषण के दौरान विधायक को नसीहत दी।

यह है पूरा मामला 

इंदापुर बाजार समिति द्वारा आयोजित ‘शरद कृषि महोत्सव प्रदर्शनी’ का समापन शनिवार को हुआ। इस समारोह में शरद पवार समेत सांसद विजहसिंह मोहिते पाटिल, सांसद सुप्रिया सुले विधायक दत्तात्रय भरणे, समेत कई नेता और और लोग मौजूद थे। पवार का भाषण सुनने के लिए बड़ी तादाद में लोग वहां पर मौजूद थे। उनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। एेसे में मंच पर बैठे विधायक भरणे जब भी बोलने का मौका मिलता तो वह पब्लिक का उल्लेख बंधुओं बंधुओं करते रहे। एेसा दो तीन बार हुआ। विधायक द्वारा महिलाओं का उल्लेख न करना पवार को नागावर लगा। उन्होंने तुरंत मंच पर ही विधायक को टोकते हुए कहा कि “यहां पर 90 प्रतिशत महिलाएं मौजूद हैं और आप उनका उल्लेख तक नहीं कर रहे। बड़ी संख्या में महिलाए मौजूद होने के बावजूद आप सिर्फ बधुओं बुंधुओ का सूर आलापते रहेंगे तो इसका असर क्या होगा यह आपको चुनाव में पता चलेगा।” पवार ने विधायक भरणे को इससे आगे कभी महिलाओं का अनुल्लेख न करने की नसीहत भी दी।