उद्धव ठाकरे ने कहा – शिवसेना अन्ना के साथ, उनकी जान से मत खेले सरकार 

मुंबई : समाचार ऑलनाइन- लोकपाल और लोकायुक्ति की नियुक्ति तथा अन्य मांगों के लेकर अन्ना हजारे द्वारा किया जा रहा अनशन ने आज रविवार को पांचवे दिन में प्रवेश किया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के समर्थन में उतरे हैं उन्होंने कहा है कि सरकार को अन्ना के आंदोलन की दखल लेनी चाहिए। उन्होंने सरकार से अन्ना की जान से न खेलने का आवाहन किया है। उन्होंने यह भी कहा की अन्ना का साथ देने के  लिए शिवसेना तैयार है।

उद्धव ठाकरे ने विज्ञप्ति जारी कर अन्ना की तबियत को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री ने अन्ना को पत्र के माध्यम से  बेमियादी अनशन को शुभकामनाएं दी है। यह काफी शर्मनाक है। अन्ना की लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है और यही देश की बड़ी समस्या है। लेकिन अन्ना अनशन कर प्राण त्यागने से अच्छा है कि वे सड़क पर उतरकर ये लडाई लड़े और देशवासियों को जागृत करें। हालांकि देश की जनता को भूलावे का और  बेहोशी की दवा दी गई इससे उसे बाहर निकालना होगा।

नई क्रांति के लिए अन्ना को जयप्रकाश  नारायण की भूमिका को अपनाना होगा। ठाकरे ने विज्ञप्ति में यह भी कहा है कि गंगा की सफाई के लिए हरिद्वार में अनशन करने वाले प्रो. अगरवाल की कोई दखल नहीं ली गई उन्हें वैसे मरने दिया। इसलिए अन्ना को अनशन तोड़ना चाहिए और लड़ाई लड़नी चाहिए। इस लड़ाई में शिवसेना अन्ना का साथ देने को तैयार है।