स्थायी समिति में नए आठ सदस्यों की नियुक्तियों की घोषणा

अब अध्यक्ष पद को लेकर बढ़ी उत्सुकता
पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाली स्थायी समिति में नए सदस्यों की ‘एंट्री’ की उत्सुकता शुक्रवार को खत्म हो गई। 16 सदस्योंवाली इस समिति के आठ सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। उनकी जगह नई नियुक्तियां की गई है। इसमें पिंपरी चिंचवड मनपा के सत्तादल भाजपा के सर्वाधिक 4, राष्ट्रवादी कांग्रेस के 2 और शिवसेना व निर्दलीय मोर्चे के 1- 1 सदस्यों का समावेश है।
स्थायी समिति में ‘एंट्री’ पाने वाले नए सदस्यों में भाजपा के आरती चोन्धे, शीतल उर्फ विजय शिंद, संतोष लोंढे, राजेंद्र लांडगे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के पंकज भालेकर, मयूर कलाटे, शिवसेना के राहुल कलाटे और निर्दलीय मोर्चा के झामाबाई बारणे का समावेश है। इन नियुक्तियों के बाद अब अगले माह चुने जाने वाले नए अध्यक्ष को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।
स्थायी समिति के 16 सदस्यों में सत्तादल भाजपा के सर्वाधिक 10, राष्ट्रवादी कांग्रेस के 4 और शिवसेना व निर्दलीय मोर्चे के एक- एक सदस्यों का समावेश है।फरवरी माह के अंत में जिनके कार्यकाल समाप्त होने जा रहे हैं उनमें भाजपा की सारिका लांडगे, यशोदा बोईनवाड, अर्चना बारणे, विकास डोलस, निर्दलीय साधना मलेकर, राष्ट्रवादी काँग्रेस के राजू मिसाल, मोरेश्वर भोंडवे और शिवसेना के अमित गावडे शामिल हैं।
आज महापौर राहुल जाधव की अध्यक्षता में हुई सर्व साधारण सभा मे रिक्त होने वाली आठ सीटों पर नए सदस्यों की नियुक्तियां की गई। सभागृह नेता एकनाथ पवार ने भाजपा, विपक्ष के नेता दत्ता साने ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के, गुटनेता राहुल कलाटे ने शिवसेना और गुटनेता कैलाश बारणे ने निर्दलीय मोर्चा के सदस्यों के नामों की सूची बन्द लिफाफे में महापौर को सौंपी जिसके अनुसार नए सदस्यों की नियुक्तियों की घोषणा की गई।