मराठी फिल्मों के ‘अनुपम खेर’ जाननेवाले मशहूर अभिनेता विजय चव्हाण नहीं रहे

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
मराठी-हिन्‍दी फिल्म इंडस्ट्रीज के जाने माने अभिनेता विजय चव्हाण का 63 साल की उम्र में निधन हो गया। मुलुंड के फोर्टिस अस्‍पताल में शुक्रवार के तड़के चार बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। तबियत खराब होने के चलते उन्‍हें बुधवार को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। अभिनेता चव्हाण को मराठी फिल्मों के ‘अनुपम खेर’ कहा जाता था।
 [amazon_link asins=’B01MXEB5K6,B06Y16NV2Q,B06Y362K56′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’eb62d2a1-a77e-11e8-b37e-253112b8f596′]
गौरतलब हो कि विजय चव्‍हाण फिल्‍म अौर थिएटर दोनों में ही अपने कॉमिक किरदारों के लिए काफी मशहूर थे। उन्‍होंने 350 से ज्‍यादा हिन्‍दी अौर मराठी फिल्‍मों में काम किया है। मराठी स्‍टेज ड्रामा ‘माेरुची मावशी’ से उन्‍हें मराठी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता मिली। अभिनेता चव्हाण की लोकप्रियता का अंदाज़ इस बात से लगाया जा सकता है कि, उन्हें मराठी फिल्मों के अनुपम खेर कहा जाता था।

उन्होंने कई चरित्र निभाए और कॉमिक टाइमिंग के चलते उनके स्क्रीन पर आते ही लोगों को हंसी आ जाती थी। मराठी फनी हॉरर फिल्म ‘झापलेला’ में उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की थी और साल 1993 में आई इस फिल्म में उनका अभिनय कमाल का रहा था, इस फिल्म को बाद में हिंदी में भी डब किया गया है। साल 2007 में आई उनकी फिल्म ‘मुंबईचा डबेवाला’ साल 2015 में आई फिल्म ‘सासुचा स्वंयवर’ भी उनकी यादगार रहेंगी।