आर्थिक गड़बड़ियों में फंसे अनुराग कश्‍यप, जांच में जुटी सीबीआई

मुंबई | समाचार ऑनलाइन – बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर मुश्किल में पड़ गए हैं। सीबीआई ने अनुराग कश्‍यप फिल्‍म्‍स, यूएफओ मूवीज और सन टीवी समेत कुछ अन्‍य फिल्‍म कंपनियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। ये जांच आर्थिक गड़‍बड़ियों से जुड़ी है और कहा जा रहा है कि इसकी शिकायत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से की गई थी।

सीबीआई की रिपोर्ट के अनुसार नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएफडीसी) ने यूएफओ मूवीज को 40 लाख रुपए और अनुराग कश्यप को उनकी फिल्‍म ‘द गर्ल इन येलो बूट्स’ के लिए 62 लाख रुपए अतिरिक्त भुगतान किया, जो उसके नियमों का उल्लंघन है। ऐसे ही अतिरिक्त भुगतान की शिकायतें दिबाकर बनर्जी के खिलाफ भी मिली हैं। जांच में यह भी पता चला कि दोनों फिल्म निर्माताओं ने एनएफडीसी से संबंधित कार्य से अर्जित मुनाफा भी अपने पास रख लिया, जबकि उसे एनएफडीसी के साथ साझा किया जाना था।

हालांकि, हालांकि, अनुराग कश्यव ने आरोप नकारते हुए कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है, जिसमें आर्थिक गड़बड़ियों की बात कही गई है।