ऐसे घर बैठे करें पैन के लिए आवेदन

अगर आपके पास परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन) कार्ड नहीं है और आप बनवाना चाहते हैं, तो कहीं भागने की ज़रूरत नहीं है। आप यह काम ऑनलाइन भी कर सकते हैं। पैन के लिए आवेदन इंटरनेट के माध्यम से किया जा सकता है। इसके अलावा पैन डाटा में परिवर्तन अथवा संशोधन के लिए प्रतिवेदन अथवा पैन कार्ड के पुन: प्रिंट के लिए प्रतिवेदन भी ऑनलाइन किया जा सकता है।

आप https://tin.tin.nsdl.com/pan/index.html अथवा  https://www.utiitsl.com/UTIITSL_SITE/pan/index.html​​​​​​​​पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। प्रतिवेदन के लिए भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेटिड कार्ड अथवा डेबिट कार्ड द्वारा किया जा सकता है। इसके बाद साइट पर दिए गए निर्देशों का पालन करने के बाद आपका पैन कार्ड आप तक पहुँच जायेगा। आयकर विभाग ने लोगों की सहूलियत का ध्यान रहते हुए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया है।