रिश्वत में कैरम बोर्ड मांगने वाली बाल निरीक्षण गृह की अधीक्षिका गिरफ्तार

नासिक | समाचार ऑनलाइन

रिश्वत के मामले तो आपने कई सुने होंगे, लेकिन महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां बाल निरीक्षण गृह की अधीक्षिका ने रिश्वत के रूप में कुछ और नहीं बल्कि कैरमबोर्ड की मांग की। नासिक एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आरोपी अधीक्षिका सहित एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। बाल निरीक्षक गृह से लड़के को जमानत को पर रिहा करने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी।

[amazon_link asins=’B075BCSFNN’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’bfee0a69-a5cc-11e8-be21-b33b5596f1b9′]

अधीक्षिका नलिनी काशिनाथ पाटिल (52) और लिपिक प्रशांत उत्तम देसले (44) के खिलाफ नासिक के आम्रपाली नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने एसीबी को बताया था कि उनके लड़के को एक अपराध के सिलसिले में बाल निरीक्षण गृह में रखा गया है। उसकी जमानत में संबंध में शिकायतकर्ता ने अधीक्षिका नलिनी पाटिल से संपर्क किया था। क्योंकि जमानत के लिए अधीक्षिका का पी.ओ. लेटर देना आवश्यक होता है। इसी के ऐवज में अधीक्षिका ने रिश्वत के तौर पर कैरम बोर्ड की मांग की थी।

[amazon_link asins=’B0785JJF7L’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’c9f35960-a5cc-11e8-92d6-8981ab6e1dcb’]

शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाकर दोनों को 1 हजार 50 रुपए का कैरम बोर्ड स्वीकार करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो की पुलिस निरीक्षक मृदुला नाइक व उनके सहयोगियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।