भाजपा विधायक बाला भेगडे को गिरफ्तार करने के लिए गैर जमानती वारंट का कोर्ट ने दिए आदेश

पुणे । समाचार ऑनलाइन – भाजपा के विधायक बाला भेगडे को गिरफ्तार करने के लिए गैर जमानती वारंट निकालने के आदेश दिए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा विधायक बाला भेगडे के खिलाफ बदनामकारक व्यंग्य करने हेतू मानहानि का केस दाखिल किया था। कोर्ट में पेश होने के लिए बार बार समन्स देने के बावजूद बाला भेगडे कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे। जिसके चलते कोर्ट ने बाला भेगडे को गिरफ्तार करने के लिए गैर जमानती वारंट निकालने के आदेश दिए हैं। यह आदेश प्रथमवर्ग न्यायदंडाधिकारी एस.एम.ए. सैय्यद ने दिए हैं।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8f7d600f-d1be-11e8-8f1b-f715516634fa’]

जनवरी 2016 में 200 पेड़ों को काटने के मामले में सामाजिक कार्यकर्ता व आरटीआई कार्यकर्ता विकास  बलदेव तनेजा ने शिकायत दायर की थी। इस शिकायत के जवाब पर एक निजी टीवी चैनल के शो के दौरान अर्थमंत्री मनगुंटीवार, विधायक भेगडे व विकास बलदेव की मुलाकात ली जा रही थी। इस दौरान विधायक बाला भेगडे ने विकास बलदेव तनेजा के खिलाफ बदनामीकारक वक्तव्य किए थे।

[amazon_link asins=’B07HQRLK1L’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b0c0b2a3-d1be-11e8-8a79-1d0c8458586d’]

वडगाव मावल के विधायक बाला भेगडे के खिलाफ विकास तनेजा ने एड. सागर कोठारी व एड. नारायण पंडित द्वारा निजी फौजदारी बदनामी का केस दायर किया था। कोर्ट द्वारा बार बार समन्स व जमानती वारंट का आदेश निकाला था। इसके बावजूद विधायक बाला भेगडे कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। जिसके लिए कोर्ट में गैर जमानती वारंट का आवेदन दाखिल किया था। कोर्ट ने विधायक बाला भेगडे के खिलाफ  गैर जमानती वारंट का आदेश दिए हैं।

पिंपरी चिंचवड पर भी मंडरा रहा पानी कटौती का खतरा