पिंपरी चिंचवड पर भी मंडरा रहा पानी कटौती का खतरा

स्थायी समिति की बैठक में आयुक्त ने दिये संकेत
पिंपरी। समाचार ऑनलाईन
पुणे के बाद अब पिंपरी चिंचवड़ की उद्योगनगरी पर भी पानी कटौती का ख़तरा मंडरा रहा है। मंगलवार को मनपा स्थायी समिति की बैठक में खुद मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर ने इसके संकेत दिए। यही नहीं उन्होंने कटौती के तीन विकल्प भी सुझाए हैं। इसमें शहर में क्षेत्रवार सप्ताह में एक दिन कटौती, एक दिन छोड़ जलापूर्ति और सभी क्षेत्रों में समान दाब से समान जलापूर्ति के विकल्प शामिल हैं। कटौती के इन विकल्पों पर सर्वदलीय गुटनेताओं की बैठक में चर्चा के बाद अंतिम फैसला होगा। यह बैठक आनेवाले दो दिन में होने की संभावना महापौर राहुल जाधव ने जताई है।
 [amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f8201989-d142-11e8-a9fe-2952e8bfeac8′]
स्थायी समिति अध्यक्षा ममता गायकवाड़ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शहर में पानी की किल्लत के मसले पर घमासान चर्चा छिड़ी। इस पर प्रशासन का पक्ष रखते हुए मनपा आयुक्त ने बताया कि, इस साल बरसाती मौसम में वापसी की बारिश न होने से जलसंचय गड़बड़ा गया है। ऐसे में यह जरूरी हो गया है कि समय की मांग को ध्यान में रखते हुए भविष्य के नियोजन के लिहाज से कटौती जैसा कड़ा फैसला किया जाय। इसके लिये उन्होंने तीन विकल्प सुझाये। इसमें शहर के हर हिस्से में सप्ताह में एक दिन की कटौती, एक दिन छोड़ कर जलापूर्ति व सभी इलाकों में समान दाब से समान जलापूर्ति के विकल्प शामिल हैं।
 [amazon_link asins=’B009AJFC5U,B01N4G7OFS,B00KVBUTNG’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’856b0eea-d143-11e8-8797-4590c4bcc478′]
पानी कटौती के उक्त विकल्पों पर सर्वदलीय गुटनेताओं की बैठक में चर्चा के बाद अंतिम फैसला किया जाएगा। इसकी जानकारी स्थायी समिति अध्यक्षा ममता गायकवाड़ ने दी। पानी की किल्लत के मसले पर हुई चर्चा में वरिष्ठ नगरसेवक विलास मड़ेगीरी, राजू मिसाल, सागर आंघोलकर और अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया। महापौर राहुल जाधव ने बताया कि, दो दिन में कटौती के बारे में आयुक्त आधिकारिक घोषणा करेंगे। बहरहाल राष्ट्रवादी कांग्रेस की नगरसेविका विनया तापकिर ने एक विज्ञप्ति के जरिए चरहोली, वड़मुखवाडी में पानी की किल्लत दूर न करने की सूरत में मनपा पर हंडा मोर्चा निकालने की चेतावनी दी है।