सांगली में धनगर आरक्षण का एल्गार

सांगली | पुलिसनामा ऑनलाईन – मराठा आरक्षण के बाद धनगर समाज आरक्षण व अन्य मांगे पूरी करने के लिए एकसाथ आ रहा है. सांगली जिला स्थित कवठेमहांकल तालुका के आरेवाडी में आज धनगर आरक्षण के लिए एल्गार किया. आज धनगर आरक्षण के लिए दो अलग-अलग दशहरा संम्मेलन का आयोजन किया गया है. इससे समाज में संभ्रम का वातावरण है. धनगर समाज के नेता पूर्व विधायक प्रकाश शेंडगे ने बिरोबा देवस्नि कमेटी द्वारा बिरोबा मंदिर के सामने देवस्थान कमेटी के अधिकृत दशहरा संम्मेलन का आयोजन किया गया है. दोपहर २ बजे संम्मेलन शुरु हुआ. इस अवसर पर जलसंधारणमंत्री राम शिंदे, सांसद विकास महात्मे के साथ पूर्व मंत्री आण्णासाहब डांगे आदि उपस्थित रहेंगे.

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3742d97c-d140-11e8-8e06-bd1de0c258f5′]

हार्दिक पटेल की विशेष उपस्थिती

भाजप के स्टार प्रचारक के नाम से जाने जानेवाले गोपिचंद पडलकर यह गुजरात स्थित पटेल समाज का नेतृत्व करेनवाले हार्दिक पटेल के उपस्थिती में और एक संम्मेलन का आयोजन किया है. आरेवाड़ी स्थित बिरोबा के बन में यह दशहरा संम्मेलन होगा. इन दोनों संम्मेलन में धनगर आरक्षण आंदोलन पर घोषणा की जाएगी. लेकिन इससे धनगर समाज में दो गुट बनेकी आशंका व्यक्त कि जा रही है.

[amazon_link asins=’B0756RCTK2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4e70d654-d140-11e8-ba86-397ced552b86′]

अबतक धनगर आरक्षण के लिए एक साथ रहने वाला धनगर समाज, आज अपनी ताकद का विभाजन होने से आपत्ती में फसा है. लेकिन धनगर समाज के इस दरार का फायदा किसको होगा. अलग-अलग संम्मेलन आयोजित करके समाज की समस्याओं का हल होगा. आदि सवाल धनगर नागरिकों के मन में उठ रहे है.

सिरियल रेपिस्ट पुलिस के गिरफ्त में, 18 मामले आये सामने

[amazon_link asins=’B01DDP83FM’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6bc7d30c-d140-11e8-aded-8fe854875f01′]

आरेवाडी स्थित बिरोबा देवस्थान में हर साल दशहरा उत्सव उत्साहपूर्ण वातावरण में बड़े पैमाने में मनाया जाता है. बड़ी संख्या में भक्त यहा आते है. भक्तों से अपना राजकीय हेतु साध्य करने के लिए पिछले दो साल से धनगर समाज के राजकिय व्यक्ती देवस्थान ट्रस्ट के साथ मिलकर बिरोबा समाज के दशहरा संम्मेलन का आयोजन कर रहे है. भाजप से दूर हुए धनगर समाज के नेते गोपीचंद पडलकर ने हर साल की तरह इस साल भी दशहरा संम्मेलन का आयोजन किया है व गुजराथ स्थित पटेल आरक्षण आंदोलन के मुखिया हार्दिक पटेल की इस संम्मेलन में प्रमुख उपस्थिती रहेगी. हार्दिक पटेल ने भी धनगर आरक्षण को अपना समर्थन दिया है. इस संम्मेलन द्वारा हार्दिक पटेल धनगर समाज को आरक्षण विषय पर किस तरह संबोधित करेंगे इस पर सभी की नजर है.

[amazon_link asins=’B0756RCTK2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’74f538b6-d140-11e8-970d-295059f3f575′]

प्रकाश शेंडगें का बयान

पडलकर के साथ पूर्व विधायक व धनगर समाज के नेते प्रकाश शेंडगे भी आज धनगर समाज के अन्य प्रमुख नेताओं के साथ मिलकर दूसरे दशहरा संम्मेलन का आयोजन किया है. हार्दिक पटेल धनगर समाज के आरक्षण की मांग के लिए समर्थन दे रहा तो हमारी ओर से उसका स्वागत है. यह कहते हुए शेंडगे ने धनगर समाज के आरक्षण मांग के लिए होने वाले संम्मेलन एक ही हो यह आशा व्यक्त की. इसके कारण आज होने वाले संम्मेलन में धनगर समाज के नेते एकसाथ आते है. या दो गुट में दरार दिखाई देती है. यह देखना महत्वपूर्ण साबीत होगा.

[amazon_link asins=’B0756ZBZ5P’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7f83183b-d140-11e8-970d-295059f3f575′]

इस सरकार ने धनगर समाज की आरक्षण विषय धोखाधड़ी की है. आने वाले समय पर आरक्षण नही मिला तो सरकार को उनकी जगह दिखाए बिना धनगर समाज चुप्प नहीं रहेगा. यह इशारा धनगर समाज के नेता व पूर्ण विधायक प्राकश शेंडगे ने दिया है. साथ में दशहरा संम्मेलन लाखों धनगर समाज के उपस्थिती में आरेवाडी में संपन्न होगा. संम्मेलन का विभाजन दो गुट में हुआ है. लेकिन एक ही दशहरा संम्मेलन सब मिलकर संपन्न हो यह कामना प्रकाश शेंडगे ने व्यक्त कि है.

[amazon_link asins=’B0756RCTK2′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8fdabfe2-d140-11e8-9f7f-03f2507796e4′]