प्रधानमंत्री पर केमिकल अटैक की धमकी देनेवाला मुंबई से गिरफ्तार

मुंबई। समाचार ऑनलाइन
मुंबई पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर कार्यरत एक 22 साल के युवक को गिरफ्तार किया है। उसपर आरोप है कि उसने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नियंत्रण कक्ष में फोन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘केमिकल अटैक’ की धमकी दी है। फिलहाल पुलिस काशीनाथ मंडल नामक इस आरोपी से पूछताछ मेंं जुटी है। पुलिस के अनुसार आरोपी शख्स ने नई दिल्ली स्थित एनएसजी नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर हासिल किया और शुक्रवार को वहां फोन पर प्रधानमंत्री पर ‘केमिकल अटैक’ की धमकी दी। एनएसजी ने जिस नंबर से धमकी भरा फोन किया गया था, उसे मुंबई में ट्रेस करने के बाद इसकी सूचना यहां की पुलिस को दी।
[amazon_link asins=’B07DDLZT1S’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e6511de0-93cb-11e8-8ce5-35e38817b7de’]
पुलिस ने बताया कि मूल झारखंड निवासी काशीनाथ मंडल का पता लगाया और मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से उसे उस समय गिरफ्तार किया जब वह सूरत जाने के लिए एक ट्रेन में सवार होने जा रहा था। पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स यहां वालकेश्वर इलाके की एक झुग्गी में रह रहा था। पूछताछ के दौरान मंडल ने पुलिस को बताया कि हाल ही में झारखंड में एक नक्सली हमले में उसका दोस्त मारा गया था और इस संबंध में वह प्रधानमंत्री से मिलना चाहता था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को एक अदालत में पेश किया गया, जहां उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (1) और (2) और धारा 182 के तहत मामला दर्ज किया गया है।