सेंधमारी करनेवाली शातिर गैंग को कोंढवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे | समाचार ऑनलाइन
कोंढवा इलाके में सेंधमारी करने के मामले में सात लोगों की गैंग कोंढवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 3 नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास 1 लाख 72 हजार 284 रुपए का माल जब्त किया है। बग्गा उर्फ जुबरे रफिक शेख (20, कोंढवा), छप्पन उर्फ मोहसीन अन्वर शेख (25, कोंढवा), एजंट उर्फ साहिल समीर कुरेशी (21, कोंढवा), आज्जू उर्फ नाजीम आयुब खान (24, कोंढवा) को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 17 और 15 वर्ष के उनके तीन साथीदारों को हिरासत में लिया गया है।

[amazon_link asins=’B074RMN99F,B07DFPG3NH’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’76319561-af77-11e8-b56e-ad6f6f9fadfa’]
सेंधमारी और वाहन चोरी की जांच करते समय कोंढवा पुलिस को सेंधमारी करनेवाली गैंग के बारे में जानकारी मिली थी। प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास अपराध में इस्तेमाल की गई रिक्शा और चोरी का माल जब्त किया गया है।  पुलिस पूछताछ में गैंग द्वारा बिबवेवाडी और सहकारनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत दो चोरी किए जाने की बात कबूल की है। आरोपियों के पास तीन सेंधमारी के अपराध का 1 लाख 72 हजार 284 रुपए का माल जब्त किया है।
[amazon_link asins=’B01BKEZYBY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’25b3d9bb-af78-11e8-a11c-11334cb1a462′]

विज्ञापन

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, उत्तर प्रादेशिक विभाग सुनील फुलारी, परिमंडल 5 के पुलिस उपायुक्त प्रकाश गायकवाड, वानवडी विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त मिलिंद पाटिल के मार्गदर्शन में कोंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद गायकवाड, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) महादेव कुंभार, पुलिस उप निरीक्षक संतोष शिंदे, पुलिस कर्मचारी संजय कदम, राजस शेख, विलास तोगे, योगेश कुंभार, पृथ्वीराज पांडुले, सुरेंद्र कोलगे, उमाकांत स्वामी, अमित सालुंके, अजीम शेख ने की है।

विज्ञापन