सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन  पेपर लीक मामले में  11 गिरफ्तार 

नई दिल्ली :  समाचार  ऑनलाइन 
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने आज होने वाली ट्यूब वेल ऑपरेटर्स भर्ती की परीक्षा को रविवार को रद्द कर दिया था। यह परीक्षा सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक होने के बाद रद्द की गई थी। खबरों के मुताबिक यूपीएसएसएससी के चेयरमैन ने कहा है कि नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। यूपीएसएसएससी ट्यूबवेल ऑपरेटर या नलकूप चालक भर्ती के लिए नई परीक्षा तिथि इसकी ऑफिशियल वेबसाइट upssc.gov.in पर विधिवत सूचित की जाएगी।

11 लोगों को किया गया गिरफ्तार 
उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन पेपर लीक मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मोबाइल फोन, कई दस्तावेज और 15 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। मेरठ के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि बीती रात 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें इस गोरखधंधे का मास्टरमाइंड सचिन भी है। उन्होंने बताया कि सचिन एक शिक्षक है। बताया जाता है कि करीब 20 लाख छात्रों ने इसके लिए आवेदन किया था।
[amazon_link asins=’B077RTRHHQ,B079T4LDH7′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’128ca98f-af76-11e8-bb80-8bfe0ce6a31f’]

विज्ञापन