ओवरटेक को लेकर हुए विवाद में तोड़फोड़ करने वाला गिरफ्तार

पुणे समाचार

ओवर टेक को लेकर हुए विवाद में गाड़ी में तोड़फोड़ करने के मामले में पुणे क्राइम ब्रांच यूनिट ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह घटना वनवाडी पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई थी। प्राप्त जानकारी अनुसार यूनिट-1 के पुलिसकर्मी तुषार खड़के और रिजवान जिनेडी को जानकारी मिली थी कि आरोपी मंगलवार पेठ में आया है। जिसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर संबंधित आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ओवर टेक करने को लेकर उसकी शिकायतकर्ता से बहस हुई थी, शिकायतकर्ता अपनी दोस्त को छोड़ने घर जा रहा था। इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता की  होंडा सिटी कार में तोड़फोड़ की थी।

इस कार्रवाई को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रदीप देशपांडे, पुलिस उपायुक्त पंकज डहाणे, सहायक पुलिस आयुक्त समीर शेख के मार्गदर्शन में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर नितिन भोसले पाटिल, सहायक पुलिस निरीक्षक धनंजय कापरे, पुलिस उप निरीक्षक दिनेश पाटील, हर्षल कदम, कर्मचारी रिजवान जि ने डी, तुषार खड़के, सचिन जाधव, श्रीकांत वाघवले, इरफान मोमीन, सुधाकर माने, सुभाष पिंगले, प्रकाश लोखंडे, मेहबूब मोकाशी, गजानन सोनुने, तुषार मालवाद कर, प्रशांत गायकवाड़, विजे सिंग वसावे और अशोक माने ने अंजाम दिया।