टिकट कटने से नाराज स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत का इस्तीफा!

मुंबई। पुणे समाचार ऑनलाइन

विधानपरिषद चुनाव में टिकट कटने से नाराज महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने अपने पद से इस्तीफा दिए जाने से राज्य के सियासी गलियारों में खलबली मच गई। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा सौंपा है। हालांकि दोनों ने अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। मुख्यमंत्री ने सावंत को मंगलवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में मंत्री के तौर पर उपस्थित रहने के लिए कहा था, इसके अनुसार बुधवार को देर से सही वे कैबिनेट की मीटिंग में उपस्थित रहे।

आगामी 25 जून को महाराष्ट्र विधानपरिषद की चार सीटों पर होने जा रहे चुनाव से पहले शिवसेना ने मुंबई स्नातक सीट के लिए विलास पोटनिस को अपना उम्मीदवार घोषित किया। शिवसेना के विभाग प्रमुख पोटनिस को विधानपरिषद उम्मीदवार बनाया जाना इस सीट से शिवसेना के मौजूदा विधायके एवं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। विधानपरिषद का टिकट न दिए जाने के बाद उन्‍होंने पद छोड़ने का फैसला किया और मंत्री व शिवसेना दोनों से अपना इस्तीफा दे दिया। हांलाकि उनके इस्तीफे पर न तो शिवसेना और न ही मुख्यमंत्री ने कोई फैसला किया है।

विधानपरिषद की नासिक संभाग शिक्षक सीट, मुंबई शिक्षक सीट, मुंबई स्नातक सीट और कोंकण संभाग स्नातक सीट पर 25 जून को चुनाव होने वाले हैं। मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल सात जून को पूरा हो रहा है। इसलिए इन सीटों पर चुनाव कराए जा रहे हैं। शिवसेना के आंतरिक सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के नेता और कार्यकर्ता स्वास्थ्य मंत्री सावंत से नाखुश थे और नहीं चाहते थे कि पार्टी उन्हें फिर से नामित करे। बताया जा रहा है कि, इसी वजह से सावंत म पत्ता कट गया। इसी से नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दिया। हांलाकि मुख्यमंत्री के आग्रह की खातिर वे आज कैबिनेट की मीटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे थे।