ना तेरी है, ना मेरी है – ये सरकार लुटेरी है

महंगाई के ख़िलाफ़ राष्ट्रवादी महिला कोंग्रेस कमिटी उतरी रास्तों पर

पुणे समाचार

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को बाद अब गैस की कीमते बढ़ने के खिलाफ मोदी सरकार के विरोध-प्रदर्शन रफ़्तार पकड़ने लगे हैं। मंगलवार को राष्ट्रवादी महिला कोंग्रेस कमिटी की कार्यकर्ताओं ने पिंपरी चिंचवड़ के पिंपरी और चिंचवड़ परिसर में रास्तो पर बेसन रोटी बनाकर राज्य और केंद्र सरकार का विरोध कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने ‘बहुत हुई महंगाई की मार, कहां गई मोदी सरकार’ ना तेरी है ना मेरी है यह सरकार लुटेरी हैं , भाजपा मुर्दाबाद , जैसे नारे लगाये। इस आंदोलन में महिला कोंग्रेस कमिटी की अध्यक्षा वैशाली कालभोर और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वैशाली कालभोर ने कहा, कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को बाद अब सरकार ने 48 रुपये से गैस की कीमतें बढा दी। पेट्रोल की कीमतें दिन ब दिन बढ़ने से बाजार में सब्जियों से लेकर खाने-पीने का हर सामान महंगा हुआ है। गैस की कीमत बढ़ने से महिलाओ का बजेट बिगड़ गया हैं। उन्होंने आगे कहा कि इतना सब होने के बाद भी मोदी सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। घरेलू चीजें महंगी होने से आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।

इस आंदोलन में एक्स मेयर और नगरसेविका अपर्णा डोके, नगरसेविका संगीता ताम्हाणे, कार्याध्यक्षा पुष्पा शेलके, मनीषा गटकल, संघटिका कवीता खराडे, विश्रांती पाडाले, लता ओव्हाल, शकुंतला भाट, गंगा धेंडे, सुप्रिया पवार, संगीता जाधव, जयश्री पाटील, विद्या दिसले, दिपाली देशमुख, मंगला ढगे, रंजना कसबे, प्रिती मोकाशी, निलीमा कळंब, मंदा पेटकर, मिनल नवले, शिल्पा बिडकर, रुपाली गायकवाड, सविता धुमाल, रामदास मोरे, नरेंद्र जाधव, दत्ता ओव्हाळ, आंनदा यादव, बालासाहेब पिल्लेवार आदी उपस्थित थे।