53 लाख की अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

धुले/ समाचार ऑनलाइन

मध्यप्रदेश से गुजरात ले जाई जा रही 53 लाख रुपए की अवैध शराब को धुले की मोहाडी उपनगर पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक रामकुमार और अपर अधीक्षक विवेक पानसरे के मुताबिक, ऐसी जानकारी मिली थी कि मुंबई-आगरा हाईवे पर अवैध शराब से भरा ट्रक गुजरने वाला है, जिसके आधार पर नासिक हाईवे और गुजरात जाने वाली सड़क पर पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान ट्रक (एमपी 09 एच पी 6916) की तलाशी ली गई, तो उसमें अवैध शराब मिली। मध्यप्रदेश निवासी ट्रक चालक इमरान खान बाबूखान और क्लीनर राजू रणबहादुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने ट्रक से 2 लाख 6 हजार रुपए कीमत वाले बियर के 95 बॉक्स, 7 लाख 93 हजार कीमत वाले एमएल व्हिस्की के 98 बॉक्स, 20 लाख 20 हजार रुपए के क्लासिक व्हिस्की के 102 बॉक्स, 2 लाख 88 हजार मूल्य की ऑफिसर चॉइस व्हिस्की के 30 बॉक्स, 3 लाख 36 हजार के मैकडोनेल व्हिस्की के 28 बॉक्स, 3 लाख 12 हजार रुपए के इंपीरियल ब्लू व्हिस्की के 26 बॉक्स, 4 लाख 80 हजार के मैजिक मोमेंट वोडका के 40 बॉक्स, 3 लाख 60 हजार के ऑफिसर चॉईस ब्लू व्हिस्की के 30 बॉक्स, 5 लाख 5 हजार के रॉयल चैलेंज व्हिस्की के 30 बॉक्स सहित 73 लाख रुपए का माल जब्त किया है।