महाविकास आघाडी दवारा पुणे स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एनसीपी के अरुण लाड और औरंगाबाद से एनसीपी के सतीश चव्हाण उम्मीदवार

पुणे, 12 नवंबर विधान परिषद् चुनाव का बिगुल बज गया है।  स्नातक निर्वाचन के इच्छुक मैदान में उतर गए है। स्नातक सीट के लिए  पुणे विभाग से राष्ट्रवादी के अरुण लाड को महाविकास आघाडी दवारा उम्मीदवार घोषित किया गया है।  राष्ट्रपति कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने   उम्मीदवारी की घोषणा की।  जबकि औरंगाबाद विभाग से राष्ट्रवादी के सतीश चव्हाण को उम्मीदवार बनाया गया है।

जयंत पाटिल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।  उन्होंने  ट्वीट में कहा कि विधान परिषद्  चुनाव में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से औरंगाबाद विभाग से राष्ट्रवादी के सतीश चव्हाण जबकि पुणे विभाग से राष्ट्रवादी के अरुण लाड को महाविकास आघाडी दवारा उम्मीदवार घोषित किया गया है।  दोनों उम्मीदवार चुनाव में विजय होंगे।  ऐसा हमें विश्वास है।
स्नातक सीट के लिए कई लोग इच्छुक है।  इसलिए अधिकांश को मनाने में नेताओं के पसीने छूट गए है. भाजपा ने पुणे से संग्राम देशमुख को उम्मीदवार बनाया है।  जबकि मराठवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र में पंकजा मुंडे के समर्थक प्रवीण घुगे को पीछे रखकर शिरीष बोरालकर को उम्मीदवार बनाये जाने से बताया जा रहा है कि पंकजा मुंडे नाराज है।  प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के उनके मौजूद नहीं होने पर कई तरह की चर्चाओं का बाज़ार गर्म था।  लेकिन पाटिल  ने कहा कि काम की वजह से मुंडे बाहर गई है इसलिए मौजूद नहीं हो पाई। इसके बाद इस मुद्दे पर चर्चा थम गई है।