अरविंद केजरीवाल के निवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से हाथापाई के मामले की जांच के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है

दिल्ली पुलिस की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए उनके निवास पहुंच गई है। मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में सीएम से पूछताछ की जा रही है।

सीएम के आवास पर पहुंची पुलिस टीम में एसीपी सिविल लाइन्स, एसएचओ सिविल लाइंस, तीन इंस्पेक्टर के अलावा वीडियोग्राफी टीम भी शामिल हैं। कोर्ट द्वारा मामले के इंचार्ज बनाए गए एडिशनल डीसीपी नार्थ हरेंद्र सिंह के पहुंचने के बाद सीएम केजरीवाल से पूछताछ होगी। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित हाथापाई के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जांच में शामिल होने पर कल सहमति जता दी थी। केजरीवाल ने पुलिस से जांच कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाने की मांग की थी।

जांच में शामिल नहीं हो पाऊंगा

सिविल लाइंस पुलिस थाने के प्रभारी को भेजे पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा था कि वे शुक्रवार को शाम पांच बजे अपने कैंप ऑफिस में उपलब्ध होंगे। पत्र में लिखा कि ‘‘पहले से तय कार्यक्रम को लेकर व्यस्तता के कारण मैं 11 बजे जांच में शामिल नहीं हो पाऊंगा। मैं उसी दिन अपने कैंप कार्यालय में पांच बजे समय निर्धारित करने का अनुरोध करता हूं। ’’

वीडियो रिकार्ड करवाने की अनुमति

पुलिस ने बुधवार को केजरीवाल को एक नोटिस भेजकर शुक्रवार सुबह 11 बजे जांच में शामिल होने के लिए कहा था। केजरीवाल ने कार्रवाई का वीडियो रिकार्ड करवाने की भी अनुमति देने की मांग की। पुलिस के मुताबिक उन्होंने लिखित में भेजा है कि कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग पर यदि उन्हें ऐतराज है तो ऐसी व्यवस्था वह खुद करें और पूछताछ पूरी होने के बाद उन्हें वीडियो उपलब्ध करवा दें।

पुलिस फैसला लेगी

पुलिस ने कहा ‘‘कार्रवाई का वीडियो रिकार्ड कराया जाएगा लेकिन मुख्यमंत्री को जांच का वीडियो रिकार्ड करने की अनुमति नहीं होगी। उनसे रिकार्डिंग साझा करने पर पुलिस फैसला लेगी। इस मामले में आप के विधायकों और अन्य से पूछताछ का भी वीडियो रिकार्ड किया गया। ’’

मामले में पहले ही पूछताछ

गौरतलब है कि केजरीवाल के सरकारी आवास पर 19 फरवरी को एक बैठक के दौरान कथित रूप से प्रकाश से हाथापाई की गई थी। पुलिस आम आदमी पार्टी के उन 11 विधायकों से इस मामले में पहले ही पूछताछ कर चुकी है, जो वहां बैठक के दौरान मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद थे। इस मामले में दो विधायकों अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार किया गया था।