यूपी पुलिस ने तैयार किया रिश्वत का रेट कार्ड!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर कटघरे में है। योगी सरकार की पुलिस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने रिश्वत लेने के लिए बाकायदा रेट कार्ड तैयार किया है। हालांकि तस्वीरों की सच्चाई का अभी तक पता नहीं चल सका है,लेकिन नोएडा पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं।

शुक्रवार को सामने आईं इन तस्वीरों को यूपी पुलिस का रिश्वत का ‘रेट कार्ड’बताया जा रहा है। जिसमें लिखा है कि पुलिसवालों को किस शख्स से कितने रुपए बतौर रिश्वत लेने हैं, साथ ही यह भी लिखा है कि किस पुलिस अधिकारी को रिश्वत में से कितने रुपए मिलेंगे। जानकारी के मुताबिक,पुलिसवालों में रिश्वत के पैसों के बंटवारे को लेकर कहासुनी हो गई थी,जिसके बाद एक पुलिसकर्मी ने यह रेट कार्ड डीजीपी को भेज दिया और फिर उन्हीं ने पुलिस अधीक्षक को जांच के आदेश दिए।