एशियाई खेल 2018 : शूटिंग में भारत को गोल्ड मेडल

जकार्ता। समाचार ऑनलाइन
16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने मंगलवार को इतिहास रचा
एशियाई खेल 2018 में आज मंगलवार को भारत ने शूटिंग स्पर्धा में पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत के 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ चौधरी ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। सौरभ ने 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया। इसी स्पर्धा में हरियाणा के 29 वर्षीय अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। चौधरी का मुकाबला जापान के मत्सुडा से था। जापानी निशानेबाज का दो में से पहला शॉट 8.9 पर जाकर लगा, जिससे भारतीय निशानेबाज को लाभ मिल। बता दें कि अब इन पदकों की बदौलत भारत के पदकों की संख्या सात हो गई है।
[amazon_link asins=’B075MGJY8Q,B0716DJG3P’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’e3c489f0-a513-11e8-86cd-0f5b8389d9ad’]
इससे पहले सौरभ चौधरी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को ही 10 मी. एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किय। सौरभ ने 586 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा में सौरभ के अलावा भारत के एक अन्य निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने भी क्वालीफाई किया। वह 580 अंकों के साथ छठे स्थान पर रहे। दक्षिण कोरिया के जिन जोनगोह को 584 अंकों के साथ दूसरा और चीन के वु जियाउ को 582 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।