असम की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री को भी एनआरसी में नहीं मिली जगह

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
असम की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री रहीं सैयदा अनोवरा तैमूर का नाम राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) में नहीं है।सैयदा अनोवरा तैमूर दिसंबर, 1980 से जून 1981 तक राज्य की मुख्यमंत्री रहीं हैं। साथ ही 1988 में राज्यसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं। इस समय आस्ट्रेलिया में रह रहीं वृद्ध नेता ने इस पर चिंता जताते हुए कहा कि यह निराशाजनक है कि मेरा नाम सूची में नहीं है। वह पिछले कुछ सालों से बीमार रही हैं और आस्ट्रेलिया में अपने बेटे के साथ रह रही हैं। एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अगस्त के आखिरी हफ्ते में असम लौटूंगी और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर में अपना और अपने परिवार का नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरु करुंगी।
[amazon_link asins=’B019XSHB7O’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’538d75ed-97be-11e8-a7c5-5d6032b3fde8′]
सैयदा अनोवरा तैमूर ने कहा कि उन्होंने अपने एक रिश्तेदार को एनआरसी में उनके परिवार को शामिल करने के लिए आवेदन जमा करने को कहा था लेकिन यह किसी कारण से हो नहीं सका। दिसपुर में राजधानी मस्जिद के समीप तैमूर का निवास खाली है। बता दें कि असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मसौदे से कुल 3.29 करोड़ आवेदकों में से 40 लाख से ज्यादा लोगों को बाहर किए जाने से उनके भविष्य को लेकर चिंता पैदा हो गई है।