हर जिले में सूखे की स्थिति का आकलन करें पालकमंत्री : देवेंद्र फडणवीस

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – राज्य के कुछ क्षेत्रों में पानी की कमी महसूस हो रही है। सरकार जनता को हरसंभव मदद पहुंचाने तत्पर है। चारा शिविरों (फोड्डर कैंप्स) का विजिट करें, टैंकर की सेवाओं पर ध्यान दें और अपने-अपने जिले में सूखे की स्थिति की समीक्षा करें। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सभी पालकमंत्रियों को ये निर्देश दिए। नक्सली हमला व सूखे पर उपाय हेतु गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में वे बोल रहे थे।

बैठक में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही राज्य में सूखे की स्थिति से निपटने हेतु अब तक उठाये गये कदमों की समीक्षा की गई।सीएम ने बताया कि राज्य के 12,116 गांवों में 4774 टैंकर्स द्वारा जलापूर्ति की जा रही है। वर्ष 2016 में इन्हीं दिनों में 9579 गांवों में 4640 टैंकर्स सेवारत थे। लगभग 8।5 लाख पशुओं के लिए 1264 चारा शिविर स्थापित किये गये हैं। कुल 82 लाख किसानों में से 68 लाख किसानों के बैंक खातों में अब तक 4412।57 करोड़ रुपये जमा किये गये हैं।

फडणवीस ने बताया कि सूखे से निपटने हेतु केंद्र सरकार द्वारा 4714।28 करोड़ रुपयों की सहायता दी गई है और राज्य सरकार ने अपने बजट में 3400 करोड़ रुपयों का प्रावधान किया है। लगभग 3200 करोड़ रुपये फसल बीमे की सहायता के तौर पर दिये जा रहे हैं, जिनमें से 1100 करोड़ रुपयों का आवंटन पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सूखे के कारण स्थानांतरण रोकने के लिए जरूरी उपाय किये जा रहे हैं तथा पर्याप्त मात्रा में रोजगार मुहैया कराये जा रहे हैं।