नैतिक आधार पर इस्तीफा दें सीएम : शरद पवार

मुंबई : समाचार ऑनलाईन –जांभूरखेड़ा गांव के पास नक्सली हमले में हुई 15 जवानों की शहादत चिंता का विषय है। इस घटना का हम कड़ा विरोध करते हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास शहीद जवानों के प्रति दुःख जताने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है। गृह मंत्रालय फडणवीस के पास है। सीएम लोकलाज के लिए न सही, लेकिन दिल में शरम कर व नैतिक आधार पर पद से इस्तीफा दें। यह मांग पूर्व रक्षा मंत्री, सांसद व एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने की है।

श्री पवार ने कहा, नक्सलियों के कायराना हमले में सी-60 दस्ते के 15 जवान शहीद हुए। उनके परिवारों के दुःख में हम शामिल हैं। मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं डीजीपी व गढ़चिरोली एसपी के संपर्क में हूं। बतौर गृहमंत्री क्या ठोस निर्णय लिया? यह घटना उन्हीं की लापरवाही का नतीजा है। अगर दिल में शर्म बाकी है तो उन्होंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया होता, लेकिन महाराष्ट्र के वर्तमान राजनेता से ऐसी उम्मीद करना व्यर्थ है।

बता दें कि गढ़चिरोली जिले में कुरखेड़ा से 6 किलोमीटर की दूरी पर जांभूरखेड़ा गांव के पास बुधवार को हुए नक्सली हमले से पूरा इलाका हिल गया था। नक्सलियों द्वारा घात लगाकर रखे गए आईईडी ब्लास्ट में 15 जवान शहीद हो गए थे। गढ़चिरोली पुलिस के मुताबिक कुछ स्थानीय लोगों ने इलाके में क्यूआरटी जवानों के गश्त की खबर को लीक कर दी थी। केवल पुलिस अधिकारियों को ये जानकारी थी कि ये जवान गश्ती के लिए बस का इस्तेमाल करने वाले थे। ये संभावना है कि कुछ स्थानीय लोगों ने जब प्राइवेट बस में जवानों को देखा तो उन्होंने ये सूचना कुरखेड़ा तहसील के जंगलों में छिपे हुए नक्सलियों को दे दी थी।