पुणे में शातिर अपराधी हसन शेख मारा गया

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पुणे-सातारा रोड पर नारायणपुर के पास कोडीत गांव की सीमा में बीच सड़क पर फिल्मी अंदाज में मुस्टंडे शातिर अपराधी हसन शेख को लगभग 10-12 अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पुरंदर तहसील की सीमा में गुरुवार सुबह 11 बजे घटी इस घटना के बाद परिसर में सनसनी मच गई। पुलिस ने बताया कि वड़गांव धायरी, सिंहगढ़ रोड निवासी मुस्टंडा हसन खतरनाक अपराधी था तथा सिंहगढ़ पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।

वह नारायणपुर से ब्रेजा कार से जा रहा था। उसी समय अज्ञात हमलावरों की बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मारकर उसकी गाड़ी को रोका। कुछ हमलावर टू-व्हीलर से वहां पहुंच गये। इसके बाद हसन पर 13 राउंड फायरिंग की गई। बाद में हमलावरों ने कार का दरवाजा खोलकर उसे सड़क पर घसीटा और सिर व शरीर पर कोयते से उसके मरने तक वार किये। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गये। घटना की जानकारी मिलते ही सासवड़ पुलिस की टीम वहां पहुंची व शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने घटनास्थल से ब्रेजा कार व बोलेरो जीप, पिस्तौल, 13 खाली कारतूस बरामद किये।

पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत मीना, विभागीय पुलिस अधिकारी अण्णासाहेब जाधव आदि ने घटनास्थल का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने संदेह जताया कि यह हत्या जमीन के विवाद में की गई होगी। फिलहाल संदिग्ध आरोपियों की जानकारी नहीं मिली है। जांच के लिए 4 टीमों का गठन कर उन्हें रवाना किया गया है। बता दें कि हसन पर वर्ष 2015 में भी जानलेवा हमला हुआ था। होटल राज गार्डन में उस पर फायरिंग हुई थी, लेकिन मुस्टंडा हसन गंभीर रूप से जख्मी होने के बावजूद बच गया। इस घटना के बाद कुछ दिनों तक वह कोमा में था। इससे उबरने के बाद उसने होटल सहित अन्य कारोबार शुरू किये। 2015 में उस पर फायरिंग करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।