महाराष्ट्र स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण से गैरहाजिर रहने वाले साढ़े 4 हजार अधिकारियों पर गिरेगी गाज

पुणे : समाचार ऑनलाईन – महाराष्ट्र राज्य स्थापना दिवस व कामगार दिवस के अवसर पर मनपा भवन परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम से करीब साढ़े चार हजार अधिकारी व कर्मचारी गैरहाजिर थे। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। अतिरिक्त मनपा आयुक्त रुबल अग्रवाल ने सभी गैरहाजिर अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुए हर एक के सर्विस बुक में इस संबंध में नोट डालने का आदेश मुख्य कामगार अधिकारी शिवाजी दौंडकर को दिया है। यह जानकारी शिवाजी दौंडकर ने ही दी।

राज्यभर में 1 मई को महाराष्ट्र राज्य स्थापना दिवस व कामगार दिवस मनाया जाता है। सरकार के आदेश के अनुसार सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 1 मई (महाराष्ट्र स्थापना दिवस) और 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) के अवसर पर ध्वजारोहण के मौके पर उपस्थित रहना अनिवार्य है, लेकिन बुधवार एक मई को मनपा द्वारा मनपा भवन परिसर में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में मनपा के 5 हजार अधिकारियों-कर्मचारियों में केवल 450 से 500 अधिकारी व कर्मचारी ही उपस्थित थे। इस संबंध में रुबल अग्रवाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह बेहद गंभीर बात है। सरकार के आदेश को लेकर कर्मचारी गंभीर नहीं है। इसलिए सभी गैरहाजिर अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुए हर की सर्विस बुक में इस संबंध में नोट डाला जाए।