राज्य उत्पादन शुल्क का सहायक फौजदार घूस लेते गिरफ्तार

पुणे समाचार

दौंड के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के सहायक फौजदार को 10 हजार रूपए की घूस लेते हुए एन्टी करप्शन ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता के खिलाफ दौंड विभाग के राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की ओर से कारवाई की गई थी। इस कारवाई में शिकायतकर्ता में कार जब्त की गई थी।

जब्त कार को वापस देने के लिए शिकायतकर्ता द्वारा सहायक फौजदार गोरख निल ने 15 हजार रुपए की मांग की थी। इस बारे में शिकायतकर्ता ने एन्टी करप्शन को शिकायत की थी।

15 हजार रूपए की मांग करने के बाद 10 हजार में बात पक्की की गई थी। गोरख महादेव निल (54) के कहने पर सिदलिंग वणाप्पा भंडारी शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए लेने दौंड स्थित फोटो स्टूडिओ के पास खाली जगह में स्वीकारते हुए दोनों को रंगेहाथ पकड़ा गया।