दो घंटे के अंदर पुलिस ने किया चोर को गिरफ्तार

पुणे समाचार

पुणे के चंदननगर इलाके में बंद घर के दरवाजा का ताला तोड़कर कीमती गहने चुरानेवाले चोर को पुलिस ने दो घंटे में गिरफ्तार किया। 10 लाख 56 हजार का माल चुराने के मामले में चंदननगर पुलिस स्टेशन ने हिम्मत पीटर डी रीबेला नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में गोविंद अग्रवाल (30) ने शिकायत दर्ज करवायी थी। इस चोरी की घटना में आरोपी ने बंद घर का ताला तोड़कर सोने व डायमंड के गहने, विदेशी करंसी, स्पीकर व हेडफोन चोरी किया था। आरोपी के पास पुलिस ने 10 लाख 16 हजार के सोने, हीरे के गहने व बाकी माल जब्त किया है। आरोपी द्वारा दो और जगहों में चोरी करने अपराध पुलिस जांच में सामने आया है। आरोपी के खिलाफ येरवडा पुलिस स्टेशन में 2012 से 2015 के दौरान 26 चोरी के मामले दर्ज हैं।

यह कारवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रवींद्र सेनगांवकर, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त मिलिंद पाटिल के मार्गदर्शन में चंदननगर पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र मुलिक, पुलिस सब इंस्पेक्टर संदीप सालुंखे, श्रीधर भोसले, पुलिस कर्मचारी, धुमाल, राऊत, खराडे, रोकडे व शिंदे ने की।