पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए पे-एंड पार्क, स्थायी समिति ने दी मंजूरी  

पुणे समाचार 
शहर की यातायात  व्यवस्था में सुधार के लिए पिंपरी चिंचवड़ महापालिका ने पे एंड पार्क योजना तैयार की है। बुधवार को स्थायी समिति से इस योजना को मान्यता मिल गई। इसके अलावा मनपा एक पार्किंग ऐप भी लांच करने की तैयारी में है, अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे अवैध पार्किंग की वजह से होने वाली समस्या को दूर किया जा सकेगा। इस योजना को अब आम सभा में मंजूरी के लिए रखा गया है। पे एंड पार्क से सरकारी वाहनों, एम्बुलेंस और ऑटो को बाहर रखा जाएगा।

कितना बढ़ेगा बोझ?
गौरतलब है कि पिंपरी चिंचवड़ में वाहनों की संख्या बहुत तेज़ी से बढ़ती जा रही है। पार्किंग सीमित होने के चलते जाम जैसे हालत निर्मित होते रहते हैं। मनपा अधिकारियों का मानना है कि पे एंड पार्क योजना से पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान चिन्हित हो सकेगा, जिससे अनधिकृत पार्किंग के मामलों में कमी आएगी। हालांकि अभी ये देखना बाकी है कि इससे आम जनता की जेब पर कितना बोझ बढ़ेगा।