जेएनयु में लेफ्ट ने फिर लहराया परचम 

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
जेएनयु में हुए छात्र संघ चुनाव में वामपंथी छात्र संगठनों आइसा, एसएफआई, एआईएसएफ और डीएसएफ के संयुक्त मोर्चा ने केंद्रीय पैनल के सभी चार सीटों पर जीत दर्ज कर है। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार एन साई बालाजी  1179 मतों से जीत गए।  वहीं उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के अन्य केंद्रीय पैनल पदों पर भी यूनाइटेड लेफ्ट भी उम्मीदवार जीते हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए लेफ्ट की सारिका चौधरी 1579 वोट से जीती हैं। जनरल सेक्रेटरी के लिए लेफ्ट के एजाज अहमद 1193 वोट से जीते हैं। इसके अलावा ज्वॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए लेफ्ट के अमुथा जयदीप 757 वोट से जीते हैं।
[amazon_link asins=’B076YK12VX,B07GLL1M9N,B07FSVRSPR’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5e9b6ab0-b9ab-11e8-b46c-97c4f41911c4′]
 गत दिन यहां काफी तमाशा देखने को मिला था जब एबीवीपी ने मतगणना शुरू होने की प्रक्रिया की जानकारी नहीं होने के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया था और मतगणना को 14 घंटे तक के लिए रोक दिया गया था। इस बार एबीवीपी के लिए भी नजीते ज्यादा निराश करने वाले नहीं हैं। सभी पदों पर उसके उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे।
 [amazon_link asins=’B071D4MP9T,B07D9G1GHB’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’69e98d78-b9ab-11e8-8171-8bffd2798d78′]
मतगणना के दौरान Violence की खबरों पर जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर कहा कि, जेएनयु छात्रसंघ चुनाव में करारी हार होती देखकर एबीव्हीपी  हिंसा पर उतर आई है। छात्रों पर हमले करके चुनाव रोकने की कोशिश नाकाम हो गई है।