सम्मानजनक सीट नहीं तो अकेले चुनाव लड़ेंगे : मायावती 

लखनऊ । समाचार ऑनलाइन
आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष गठबंधन की तैयारियों में जुटीं है।  लगभग-लगभग सभी पार्टियों ने  बीजेपी के खिलाफ रणनीति करनी शुरू कर दी है। इस बिच बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्‍यक्ष मायावती के बयान से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। मायावती ने दो दिन पहले ही जेल से रिहा हुए भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ‘रावण’ और समाजवादी पार्टी (एसपी ) से गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया।
[amazon_link asins=’B06Y5P68KC,B074RMN99F’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’35477984-b9ac-11e8-b00d-f7ec0c42b631′]
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि, अगर उनकी पार्टी को सीट बंटवारे के दौरान सम्मानजनक हिस्‍सा नहीं मिलता है तो बसपा अकेले ही आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उन्‍होंने साफ कहा कि उनकी पार्टी किसी भी चुनाव में कहीं भी गठबंधन करने के लिए तैयार है, लेकिन ऐसा तभी संभव है जब पार्टी को सीट बंटवारे में सम्‍मानजनक हिस्‍सा मिले। ऐसा नहीं होने पर पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी।
[amazon_link asins=’B079V1XKLN,B079TV5V4C’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’467f2047-b9ac-11e8-8dc6-092ed0847ae3′]
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ‘रावण’ की रिहाई के बाद लखनऊ पहुंचीं मायावती ने रविवार को उन्‍हें लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्‍होंने साफ कहा कि ‘रावण’ से उनका कोई वास्‍ता नहीं है। इससे पहले जेल से रिहा होने वाले भीम आर्मी के प्रमुख ने मायावती को ‘बुआ’ समान बताया था और कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को हराने के लिए बन रहे महागठबंधन को वह समर्थन देंगे। इस दौरान मायावती ने बीजेपी कांग्रेस सब पर बरसीं। उन्‍होंने कहा कि,  बीजेपी ने कोई चुनावी वादा पूरा नहीं किया।