50वीं उम्र में एसएससी की परीक्षा में फर्स्ट क्लास में पास हुआ दमकल का जवान

पुणे। पुणे समाचार ऑनलाइन

शिक्षा पूरी करने के लिए आयु की कोई सीमा नहीं होती बशर्ते मन में चाह और लगन हो। यह साबित कर दिखाया है पुणे मनपा के दमकल विभाग के एक जवान ने, जिसने आयु के 50वें साल में एसएससी की परीक्षा में 61.29% मार्क हासिल कर सफलता प्राप्त की है। ये जवान है चव्हाण नगर निवासी कैलाश तुकाराम शिंदे।

शिंदे ने 1974 में पर्वती स्थित हीरे विद्यालय से 9वीं तक की शिक्षा पूरी की, मगर घर की माली हालत खराब रहने से उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी। हांलाकि इस बात का उन्हें हमेशा से मलाल रहा। बाद में पुणे मनपा के दमकल विभाग में वे बतौर फायरमैन के नियुक्त हुए। नौकरी और घर परिवार संभालते पढ़ाई पूरी न कर सके।

दमकल विभाग के मुख्य दमकल अधिकारी प्रशांत रणपिसे ने उन्हें प्रोत्साहित कर एसएससी का फॉर्म भरने को कहा। शिंदे ने भी पढ़ाई की चाह के चलते फॉर्म भरा और पूरे जी जान से पढ़ाई में जुट गए। नौकरी, घर और खुद का स्वास्थ्य संभालते हुए पढ़ाई की और परीक्षा दी। बीते दिन जब रिज़ल्ट हाथ में आया तब वे खुशी से फुले नहीं समाए। फर्स्ट क्लास में पास होने पर उन्हें चहुँ ओर से बधाइयां मिल रही है।

शिंदे एक अच्छे पहलवान भी हैं और नियमित रूप से रोजाना कसरत करने वाले जवान के तौर पर वे दमकल विभाग में परिचित हैं। अपनी कामयाबी पर उन्होंने कहा, आज एसएससी पास करने का मेरा सपना साकार हो गया। इसमें मेरे परिवार ने मेरा पूरा साथ दिया। शिक्षा की सफलता की खुशी कुछ और ही होती है। अब 12वीं और आगे डिग्री तक शिक्षा हासिल करने की इच्छा है, यह भी उन्होंने बताया।