एसटी कर्मियों की दो दिन से जारी हड़ताल खत्म

परिवहन मंत्री के साथ देर रात तक चली चर्चा के बाद की घोषणा
मुंबई। पुणे समाचार ऑनलाइन

वेतनवृद्धि समेत विभिन्न मांगों को लेकर गत दो दिनों से जारी महाराष्ट्र एसटी महामंडल के कर्मचारियों की हड़ताल आखिर खत्म हो गई। परिवहन मंत्री और महामण्डल के अध्यक्ष दिवाकर रावते और कर्मचारियों के संगठनों के नेताओं की शनिवार को देर रात तक चली बैठक के बाद इसकी घोषणा की गई।

इस बैठक में कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक फैसले का भरोसा दिलाते हुए रावते ने हड़ताल खत्म करने की अपील की। साथ ही संगठनों के नेताओं को कहा कि वे कर्मचारियों को ड्यूटी पर हाजिर होने की अपील करें। इसके अनुसार एसटी कर्मचारियों से हड़ताल खत्म करने और ड्यूटी पर हाजिर होने की अपील की गई।

सह्याद्रि गेस्ट हाउस में हुई इस बैठक में एसटी महामंडल के प्रबन्धकीय निदेशक रणजीत सिंह देओल, कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष संदीप शिंदे, महासचिव हनुमन्त ताटे, भारतीय कामगार सेना के महासचिव हिरेन रेडकर, इंटक के मुकेश तिगोटे, श्रीरंग बर्गे, कास्ट्राइब संगठन के निर्भवणे आदि शामिल थे। इस बैठक में हड़ताल के दौरान दर्ज हुए गम्भीर स्वरूप के मामलों को छोड़ अन्य सभी कार्रवाई से कर्मचारियों को मुक्त करने की घोषणा भी परिवहन मंत्री रावते ने की।