अनंत में विलीन हुए अटल जी

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन 
अटल जी की इस आखरी यात्रा में, बीजेपी ऑफिस से स्मृति स्थल के बीच करीब छह किलोमीटर की यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए थे। नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए थे। अंतिम यात्रा के दौरान भीड़ ‘अटल अमर रहे’ के नारे लगा रही थी।
पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी मानसकन्या नमिता भट्याचार्य द्वारा 4:57 मिनट पर मुखाग्नि दी गई।
 [amazon_link asins=’B075FY4RWK’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’36aa8dde-a215-11e8-a6f0-ed7643eb6837′]
करीब 4 बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर राष्ट्रीय स्मृति स्थल पहुंचा। राष्ट्रीय स्मृति स्थल पहुंचे के बाद सभी नेता और तीनों सेनाओं द्वारा वाजपेयी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र रखकर आखिरी सलामी दी गई थी।
अटल बिहारी वाजपेयी का कल शाम एम्स हॉस्पिटल में निधन हो  गया था। अटल जी पिछले काफी दिनों बीमार थे। और आखिर 16 अगस्त को वो दुःख की घड़ी आई जब वे हम सब को छोड़ कर चले गए। अटल जी हम सब को छोड़ कर जा तो चुके है पर वो हम सब के दिल में हमेशा रहेंगे।