एटीएम कार्ड क्लोनिंग: आखिरकार पुलिस के शिकंजे में फंसा मास्टरमाइंड

पुणे समाचार

एटीएम सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड न होने का फायदा उठाकर स्कीमर के जरिये कार्ड की क्लोनिंग करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड को पुलिस ने दबोच लिया है। पुणे पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी क्लोनिंग से नकली एटीएम कार्ड तैयार करता था और फिर लोगों के खाते से पैसा निकाल लेता था। पकड़े गए मास्टरमाइंड का नाम यासीर अब्दुल सैय्यद है, इसके अलावा पुलिस ने यासीर के साथी रोहितनायर को भी गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि एटीएम कार्ड की क्लोनिंग के जरिये लोगों के खाते में सेंध लगाने के मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को पकड़ा था, लेकिन गिरोह का सरगना उसके हाथ नहीं आया था। बहरहाल अब पुलिस को जैसे ही उसके बारे में जानकारी मिली उसने जाल बिछाकर यासीर को मुंबई में दबोच लिया। जबकि रोहित नायर को फेसबुक के जरिए ढूंढ कर गिरफ्तार किया गया।

कई शहरों में वारदात

पुलिस ने यासीर से कार्ड क्लोनिंग के लिए स्किमर तैयार करने के सांचे,अलग-अलग विग, कार्ड प्रिंटर आदि बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने उसका मोबाइल और कार्ड रीडर भी जब्त कर लिया है। जांच में यह बात भी सामने आई है कि यासीर और उसके गैंग ने मुंबई, दमन एवं दीव औरकोलकाता में भी वारदातों को अंजाम दिया था। इस कारवाई को पुलिस उपायुक्त सुधीर हीरेमठ के मार्गदर्शन में साइबर क्राइम सेल की पुलिस निरीक्षक मनीषा झेंडे, सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन गवते, पुलिस सबइंस्पेक्टर प्रवीण स्वामी, किरण अब्दागिरे, आदेश चलवादी, अतुल लोखंडे,दीपक भोसले ने अंजाम दिया।